LOADING...
ब्रिटेन सरकार ने पहलगाम हमले पर नाराजगी जताई, दोषियों को पकड़ने के लिए भारत का समर्थन
ब्रिटिश सरकार ने भारत का पहलगाम हमले पर समर्थन किया

ब्रिटेन सरकार ने पहलगाम हमले पर नाराजगी जताई, दोषियों को पकड़ने के लिए भारत का समर्थन

लेखन गजेंद्र
Apr 30, 2025
04:22 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की सभी देश निंदा कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन की सरकार ने हमले के दोषियों पर कार्रवाई के लिए भारत का समर्थन किया है। विदेश कार्यालय मंत्री हामिश फाल्कनर ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि यह जरूरी है कि वास्तविक अपराधियों पर ध्यान केंद्रित करने के आधार पर उचित कानून-प्रवर्तन-आधारित प्रतिक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान देना चाहिए कि इसका तनाव ब्रिटिश सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए।

समर्थन

पाकिस्तान से भारत सरकार को सहयोग करने का अनुरोध

फाल्कनर ने पहलगाम को भयानक आतंकवादी हमला बताते हुए पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया है कि वे मामले में चल रही भारत सरकार की जांच में उनका सहयोग करें। उन्होंने यह बात हाउस में लेबर पार्टी के सांसद गुरिंदर सिंह जोसन के द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि ऐसी भयानक घटना को देखते हुए भारत की अपनी सुरक्षा को लेकर चिंताएं समझ में आती हैं।

बयान

ब्रिटिश सरकार का भारत को मिलेगा समर्थन-फाल्कनर

फाल्कनर ने कहा कि मामले में भारत घटना के तथ्यों को स्थापित करने के लिए उचित कदम उठा रहा है और उसे ऐसा करने में ब्रिटिश सरकार भी समर्थन दे रही है। हालांकि, फाल्कनर ने घटना के पीछे किसी के हाथ होने और ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी को हाउस में नहीं बताया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के उच्चायोग को ब्रिटिश सरकार सहायता कर रही है।

जानकारी

पाकिस्तान राजनयिक के गला काटने वाले इशारे पर क्या कहा?

पिछले दिनों पाकिस्तान उच्चायोग अधिकारी द्वारा उसके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को गला काटने का इशारा करने पर फाल्कनर ने कोई विशेष टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह साफतौर पर चिंताजनक है और मेट्रोपोलिटन पुलिस जांच कर रही है।