बृजभूषण सिंह अब 11 जून को करनैलगंज में करेंगे रैली, अयोध्या में नहीं मिली थी अनुमति
क्या है खबर?
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब 11 जून को अपने संसदीय क्षेत्र करनैलगंज में रैली करने जा रहे हैं।
इससे पहले बृजभूषण ने 5 जून को अयोध्या में रैली निकालने की तैयारी की थी, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद यह आयोजन रद्द कर दिया गया था।
बता दें कि बृजभूषण पर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
रैली
रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
बृजभूषण उत्तर प्रदेश के गोंडा की कैसरगंज सीट से सांसद हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर सांसद को अपने क्षेत्र में बड़ा कार्यक्रम करने का लक्ष्य दिया है।
इसमें सरकार की 9 साल की उपलब्धि बतानी है, लेकिन बृजभूषण इस रैली में शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। अयोध्या के संत समाज ने बृजभूषण का समर्थन किया है।
अयोध्या
रद्द करनी पड़ी थी अयोध्या की रैली
इससे पहले बृजभूषण ने 5 जून को अयोध्या में रैली का कार्यक्रम रखा था। हालांकि, बाद में प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया।
तब बृजभूषण ने कहा था, "मुझ पर लगे आरोपों की जांच चल रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।"
हालांकि, खबर थी कि रैली को रद्द करने के लिए भाजपा आलाकमान ने निर्देश दिया था।
अल्टीमेटम
गिरफ्तारी के लिए किसानों ने दिया है अल्टीमेटम
बता दें कि बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए किसानों ने सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे।"
मामला
क्या है मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेट-लतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे।
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं और विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।