उत्तर प्रदेश: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले से टक्कर, 2 युवकों की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गोंडा में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन भूषण सिंह के काफिले से बड़ा हादसा हो गया।
काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना गोंडा में कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है।
हादसा
कार को छोड़कर भागे लोग
हादसे के बाद कार में सवार लोग मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने कार को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने अभी तक घटना को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। हादसे के समय में कार करन भूषण सवार थे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और जांच चल रही है।
जांच
कैसरगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं करन भूषण
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद और रेहान के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार थे। तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उनको टक्कर मारी।
घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में कार दिख रही है, जिस पर पुलिस स्कोर्ट लिखा है। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। उसके दोनों एयरबैग खुल गए हैं।
बता दें कि करन भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इस सीट से अभी बृजभूषण सांसद हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद हंगामा
गोंडा में करन भूषण सिंह के काफिले से बड़ा हादसा काफिले में चल रही एक गाड़ी ने ली 2 की जान बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल कैसरगंज से भाजपा के प्रत्याशी हैं करण भूषण सिंह !!! pic.twitter.com/YbLT8hokYI
— Hayat Abbas naqvii🇮🇳 (@hayatabbas110) May 29, 2024