बिहार: शिक्षक भर्ती की परीक्षा में कई केंद्रों पर नहीं चला बायोमेट्रिक, परीक्षार्थियों का हंगामा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती की परीक्षा में गुरुवार को काफी अव्यवस्था देखने को मिली। इस दौरान कई केंद्रों पर बायोमेट्रिक हाजिरी न लगने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। केंद्रों पर हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक पत्रकार ने एक्स पर लिखा, 'बिहार की परीक्षा में सेंटरों पर अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक नहीं हो रहे। अभ्यर्थी केंद्र छोड़कर नहीं जा रहे क्योंकि प्रवेशपत्र में लिखा है बिना बायोमेट्रिक उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।'
स्टेशन पर उमड़ा परीक्षा देने वालों का हुजूम
बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा 3 दिन 24, 25 और 26 अगस्त को होगी। शिक्षकों के 1.70 लाख से अधिक पदों के लिए करीब 8 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में भाग ले रहे हैं। इसके लिए 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों के हुजूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पटना के रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं। वीडियो में इतनी भीड़ दिख रही है कि पैर रखने की जगह नहीं।