बिहार शिक्षक भर्ती: प्रवेश पत्र में केंद्र का गलत नाम, देरी हुई तो परीक्षा से बाहर किया
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती की परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था हावी रही। प्रवेश पत्र पर स्कूल का गलत नाम छपे होने पर अभ्यर्थी काफी परेशान नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें अभ्यर्थियों के 2 मिनट देर से पहुंचने पर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया। एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उसके प्रवेश पत्र पर स्कूल का नाम गलत था, जिससे उसे देर हुई।
परीक्षा
पहले दिन बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर हुआ था हंगामा
बता दें कि परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। छात्र केंद्रों पर बायोमेट्रिक हाजिरी न लगने को लेकर परेशान थे।
जानकारी के मुताबिक, बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए पूरे प्रदेश में 875 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 3 दिन 24, 25 और 26 अगस्त को होनी है। परीक्षा में पूरे राज्य से 8 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं, जबकि पदों की संख्या 1.70 लाख से अधिक है।
ट्विटर पोस्ट
बिहार में शिक्षक भर्ती के दौरान दिखी अव्यवस्था
ये सरासर नाइंसाफी है.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 24, 2023
कोई अभ्यर्थी अगर BPSC की गलती की वजह से परीक्षा केंद्र 2 मिनट देर से पहुँचा तो उसे परीक्षा देने से कैसे रोका जा सकता है? इस अभ्यर्थी के मुताबिक एडमिट कार्ड पर स्कूल का नाम ही गलत लिखा है, बारिश और भीषण जाम की समस्या अलग. @atulpmail ये जरुर देखें. #BPSCTRE pic.twitter.com/J0ThoMVJfq