बिहार: रक्षाबंधन पर फौजी भाई को राखी न बांध पाने पर रोईं शिक्षिका, बयां किया दर्द
क्या है खबर?
बिहार में प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती करने के बाद पहला त्योहार रक्षाबंधन पड़ा, जिसकी छुट्टी नहीं दी गई थी। ऐसे में राखी के त्योहार पर कई शिक्षक दुखी हो गए।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शिक्षिका अपने फौजी भाई को राखी न बांध पाने के कारण रोती हुईं दिख रही हैं।
महिला शिक्षक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार के सवाल पर अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़ती हैं।
विवाद
क्या है मामला?
शिक्षिका वीडियो में बता रही हैं, "मेरा भाई जयपुर में है। वह सेना में हैं। छुट्टी न होने से नहीं जा सके, अगर होती तो जाते। मैंने बच्चे को राखी के साथ भेजा है। वह दिल्ली में रहता है, जो जयपुर में मामा को राखी देने जाएगा।"
शिक्षा विभाग ने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और भाई दूज जैसे कई प्रमुख त्योहारों पर छुट्टी घटाई है। 28 अगस्त से 31 दिसंबर तक कुल 23 छुट्टियां थीं, जिन्हें घटाकर 11 कर दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
भाई को राखी न बांध पाने पर रो पड़ी शिक्षिका
रक्षाबंधन पर भी ये बहन अपने भाई से जाकर नहीं मिल पाई. क्या बिहार सरकार को इन आंसुओं की कीमत समझ आ रही? pic.twitter.com/xSgQEhVoPz
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 31, 2023