बिहार: पटना में 2 महादलित बच्चियों का अपहरण कर रेप, 1 की मौत
बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां हिंदुनी बधार इलाके में पहले 2 महादलित बच्चियों का अपहरण किया गया और फिर रेप कर उन्हें छोड़ दिया गया। इंडिया टुडे के मुताबिक, वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची पटना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अभी तक आरोपियों की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
लकड़ियां बीनने घर से बाहर गई थीं बच्चियां
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को 8 और 9 वर्षीय दोनों बच्चियां लकड़ियां बीनने के लिए घर से बाहर गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। मंगलवार सुबह अर्धनिर्मित मकान के पीछे एक बच्ची का शव मिला, जबकि दूसरी बच्ची खेत में घायल अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि मंगलवार को फुलवारी शरीफ पुलिस थाने को बच्चियों के लापता होने की खबर मिली थी, जिनमें से एक मृत मिली।
गांव में आक्रोश, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद से गांव के लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने में समय लगाया, जिससे यह वारदात हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल नाबालिग का इलाज चल रहा है, वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञ मृतक के शरीर की जांच करेंगे और मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जमा करेंगे।