Page Loader
बिहार: पटना में छात्र की पीट-पीटकर हत्या के बाद बवाल, विरोध-प्रदर्शन शुरू
बिहार के पटना में छात्र की हत्या के बाद बवाल

बिहार: पटना में छात्र की पीट-पीटकर हत्या के बाद बवाल, विरोध-प्रदर्शन शुरू

लेखन गजेंद्र
May 28, 2024
04:57 pm

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में बीएन कॉलेज के छात्र हर्षराज (22) की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। पटना विश्वविद्यालय के बाहर छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टायर भी जलाए। पुलिस ने छात्रों को समझाने के लिए बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज किया। विश्वविद्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एहतियात की दृष्टि से सभी कॉलेजों को बुधवार को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

घटना

क्या है मामला?

बीएन कॉलेज में कानून के अंतिम वर्ष के छात्र हर्षराज छात्र नेता भी थे। सोमवार को वह सुल्तानगंज लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गए थे, तभी 10-15 नकाबपोश लड़कों ने लाठी-डंडों से पीटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद तनाव बढ़ने पर पुलिस ने पटना कॉलेज के छात्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया, जो मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस मामला मिलर स्कूल में डांडिया नाइट से जुड़ा बता रही है, जिसमें युवकों के बीच विवाद हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

छात्र की हत्या का वीडियो हुआ वायरल