पटना: स्कूल के गटर में मिली बच्चे की मौत का राज खुला, गला दबाकर हुई हत्या
क्या है खबर?
बिहार की राजधानी पटना के स्कूल में 16 मई को एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 31 दिन बाद आ गई, जिसमें बच्चे की हत्या का खुलासा हुआ।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीघा थाना क्षेत्र में स्थित टिनी टोट एकेडमी में पढ़ने वाले आयुष की गला दबाकर हत्या की गई थी। बाद में उसे स्कूल के गटर में फेंक दिया गया।
आयुष की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ।
हत्या
पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य वीणा झा, उसके बेटे और स्कूल संचालक धनराज झा और एक शिक्षक को गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि तीनों ने बताया था कि आयुष को खेलते समय सिर पर चोट आई थी, जिससे वे डर गए और मासून को गटर में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि हत्या के असल कारण अभी सामने नहीं आया है। बच्चे की विसरा रिपोर्ट जांच को भेजी गई है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
पालसन निवासी आयुष 16 मई को सुबह 6 बजे वैन से स्कूल गया। वह वहीं ट्यूशन भी पढ़ता था। शाम को वह घर नहीं लौटा तो स्कूल में फोन करने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चा आया नहीं।
परिजनों ने वैन चालक से पूछा तो उसने बच्चे को स्कूल में छोड़ने की बात कही।
परिजनों ने स्कूल पहुंचकर CCTV फुटेज देखी, जिससे गटर में शव होने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर आगजनी की।