Page Loader
पटना: बच्चे का शव स्कूल के गटर में मिला, परिजनों ने स्कूल में आग लगाई
बिहार के पटना में 4 वर्षीय बच्चा स्कूल के गटर में गिरा

पटना: बच्चे का शव स्कूल के गटर में मिला, परिजनों ने स्कूल में आग लगाई

लेखन गजेंद्र
May 17, 2024
11:30 am

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में एक 4 वर्षीय बच्चे का शव स्कूल के गटर में मिलने से हड़ंकप मच गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल को आग के हवाले कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान पॉलसन के रहने वाले शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है। वह दीघा थाना क्षेत्र के टिनी टोट एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। शिकायत के बाद पुलिस स्कूल प्रबंधन के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

मृतक बच्चे के चाचा निशांत कुमार ने बताया कि आयुष गुरुवार सुबह 6:00 बजे वैन से स्कूल गया था। वह वहीं ट्यूशन भी पढ़ता था। शाम 5:00 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो स्कूल में फोन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चा स्कूल नहीं आया, जबकि बच्चे के परिजनों ने वैन के चालक से पूछा तो उसने बच्चे को स्कूल में छोड़ने की बात कही। इसके बाद नाराज परिजन स्कूल पहुंचे और CCTV फुटेज देखी।

जांच

फुटेज में बच्चा न दिखने पर हुआ संदेह

परिजनों ने बताया कि सुबह 11:50 तक आयुष स्कूल में था, लेकिन उसके बाद 10 मिनट का फुटेज नहीं था। इसमें गटर की CCTV फुटेज गायब थी। इससे परिजनों को शक हुआ और उन्होंने रात 3:00 बजे स्कूल के गटर को देखा तो उसमें बच्चे का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग जाम कर दिया और सुबह स्कूल में आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

स्कूल में परिजनों ने आग लगाई