Page Loader
बिहार: पटना में वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या, पिछले 24 घंटे में चौथी वारदात
पटना में वकील की गोली मारकर हत्या

बिहार: पटना में वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या, पिछले 24 घंटे में चौथी वारदात

Jul 13, 2025
07:18 pm

क्या है खबर?

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना में रविवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। यह बिहार में पिछले 24 घंटे में गोली मारकर हत्या करने की चौथी वारदात रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वकील को अस्पताल पहुंचाया और मौके से 3 कारतूसों के खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

वारदात

कैसे हुई यह वारदात?

पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक (SP) परिचय कुमार ने बताया कि मृतक वकील जितेंद्र कुमार महतो (58) है। वह शाम को चाय पीकर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोरी मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं और मामले की सभी संभावित एंगल से जाच की जा रही है।

जांच

CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

पटना सिटी SP अतुलेश झा ने बताया कि उन्होंने भी घटनास्थल का दौरा किया है। मृतक पिछले 2 साल से वकालत नहीं कर रहे थे। ऐसे में उनकी हत्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर थाने की टीम मामले की जांंच कर रही है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को भी सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

पुनरावृत्ति

24 घंटे में चौथी वारदात

बिहार में पिछले 24 घंटे में यह हत्या की चौथी वारदात है। इससे पहले शनिवार को पटना के पुनपुन प्रखंड में आने वाले शेखपुरा गांव में 4 बदमाशों ने भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद सीतामढ़ी में अपराधियों ने प्रॉपर्टी कारोबारी वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पिपरा थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय किसान सुरेंद्र कुमार की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।