Page Loader
बिहार: नए शिक्षकों का सामान्य ज्ञान कमजोर, राज्य के गृह मंत्री का नाम नहीं पता
बिहार के शिक्षकों का सामान्य ज्ञान कमजोर (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

बिहार: नए शिक्षकों का सामान्य ज्ञान कमजोर, राज्य के गृह मंत्री का नाम नहीं पता

लेखन गजेंद्र
Nov 03, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को 1.20 लाख नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने उनका सामान्य ज्ञान परखने की सोची तो अजीबोगरीब जवाब मिले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शिक्षकों से राज्य के गृह मंत्री का नाम और प्रदेश के कुल जिलों की संख्या पूछी गई। इस दौरान उनके चौंकाने वाले जवाब आए। कुछ शिक्षक तो बहाना बनाकर सवालों को टालते दिखे।

सामान्य ज्ञान

शिक्षकों ने क्या-क्या जवाब दिए?

एक महिला शिक्षक से मीडियाकर्मी ने राज्य के गृह मंत्री का नाम पूछा, जिसका उत्तर वह नहीं दे सकीं, जबकि उन्हें गृह मंत्री (नीतीश कुमार) ने ही नियुक्ति पत्र दिया था। एक महिला शिक्षक से बिहार के कुल जिलों की संख्या पूछी गई, जिसका जवाब उन्होंने 27 दिया। एक शिक्षक से बिहार और बंगाल के अगल होने का वर्ष पूछा गया तो वे बोले, "खुशी में सब भूल गए।" एक शिक्षक तो सवाल पूछने वालों से ही झगड़ बैठे।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए बिहार के शिक्षकों का सामान्य ज्ञान