बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रशांत किशोर जाएंगे कोर्ट, करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
क्या है खबर?
बिहार के पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और मुकदमे को लेकर जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने सोमवार को मीडिया से कहा कि सरकार के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि सरकार उम्मीदवारों की मांगों पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है और 5 सदस्यीय छात्र समिति उम्मीदवारों की मांगों पर निर्णय लेने के लिए अभी मुख्य सचिव से मुलाकात करेगी।
आंदोलन
अनिश्चतिकालीन हड़ताल पर जाएंगे- किशोर
किशोर ने कहा कि उन्हें पता चला है कि अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज के बाद उन पर समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि हम लोग पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे, उनके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को बर्बरतापूर्वक मारा गया है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा।
मांगे
5 मांगों को लेकर ठनी
किशोर ने कहा कि उन्होंने सरकार के सामने 5 मांगें रखी है, जिसमें BPSC की परीक्षा दोबारा कराने, परीक्षा में हुई गड़बड़ी की न्यायिक जांच, घटना के बाद आत्महत्या करने वाले युवक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने और लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
किशोर ने कहा कि मांगे नहीं मानी जाएगी तो 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठूंगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले प्रशांत किशोर
BIG UPDATE ON BPSC PROTEST: प्रशांत किशोर खुद 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन तक धरने पर बैठेंगे, कहा– प्रशांत किशोर छात्रों के साथ खड़े थें, खड़े हैं और खड़े रहेंगे। #PrashantKishor #Bihar #BPSCProtest #BPSC pic.twitter.com/S9ZValem5B
— जन सुराज की बात (@jansuraajkibaat) December 30, 2024
विवाद
क्या है मामला?
BPSC प्रारंभिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने और कई अन्य अनियमितताओं को लेकर 13 दिसंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ है।
रविवार को छात्रों के समर्थन में किशोर ने पटना स्थित गांधी मैदान पर छात्र संसद बुलाई थी। इसके बाद छात्रों ने मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय किया और वह गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े।
इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।