Page Loader
बिहारः बेगुसराय में सरकार के आदेश के बाद 30 बेसहारा कुत्तों को गोली मारी गई
बिहार के बेगुसराय में आदेश के बाद 30 बेसहारा कुत्तों को गोली मारी गई (तस्वीरः unsplash)

बिहारः बेगुसराय में सरकार के आदेश के बाद 30 बेसहारा कुत्तों को गोली मारी गई

लेखन गजेंद्र
Jan 05, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

बिहार के बेगुसराय जिले में सरकारी आदेश के बाद एक टीम ने 30 बेसहारा कुत्तों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इस टीम को पटना जिला प्रशासन और वन और पर्यावरण विभाग की ओर से बेगुसराय में आदमखोर कुत्तों को खत्म करने के लिए भेजा गया। इसका गठन इलाकों में अवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए लिया गया है। पटना से पहुंची टीम ने मंगलवार को 16 और बुधवार को 14 बेसहारा कुत्तों को गोली मारी।

आदेश

स्थानीय लोग भी कुत्तों को मारने में मदद कर रहे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन और पर्यावरण विभाग की ओर से शिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि टीम द्वारा बहियार के बछवाड़ा, कदराबाद, अरबा आदि इलाकों में आवारा कुत्तों को मारा गया। यहां पिछले साल कुत्तों के हमले से नौ महिलाओं की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इन कुत्तों को ढूंढने और मारने में स्थानीय लोग भी टीम का साथ दे रहे हैं। इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी कुत्तों को जहर देने की खबर आई थी।