अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का बिहार बंद का आह्वान, राजद ने दिया समर्थन
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे बिहार के छात्र संगठनों ने आज राज्य में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इन संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार सेना में चार साल की भर्ती के लिए लाई इस योजना को तुरंत वापस ले। छात्रों के बुलाए इस बंद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का भी समर्थन मिला है। गौरतलब है कि बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में योजना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इसमें युवाओं को सेना के नियमित कैडर में सेवा करने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। इसके तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा।
राजद ने छात्रों के हितों के खिलाफ बताई योजना
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के नेतृत्व में छात्र संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। इसे समर्थन देते हुए राजद के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने कहा कि यह योजना देश के युवाओं के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली है। पार्टी कार्यालय में लेफ्ट नेताओं की मौजूदगी के बीच उन्होंने कहा, "हम अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं का समर्थन करते हैं। यह योजना युवाओं के हित में नहीं है।"
राज्यपाल से मिलेंगे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी कहा कि वो शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल से मिलेंगे। वो राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इस योजना को वापस लेने की मांग करेंगे।
बिहार में हिंसक प्रदर्शन, 15 जिलों में इंटरनेट बंद
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिंसा, तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की घटनाओं को लेकर 70 FIR दर्ज की हैं और 325 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा समेत 15 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
देशभर में हो रहा है योजना का विरोध
बिहार के अलावा देश के बाकी राज्यों में भी इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं और कई जगह पर हिंसा भी हुई है। रेलवे के अनुसार, अलग-अलग जगहों पर 12 ट्रेनों को फूंक दिया गया है। बुधवार के बाद से हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते 300 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 214 को रद्द किया गया है, 11 का मार्ग परिवर्तित किया गया है और 90 अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाई।
भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को तैयार सेना
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच शुक्रवार को तीनों सेनाओं ने कहा कि वो जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को तैयार है। शुक्रवार को भारतीय सेना ने कहा कि भर्ती को लेकर अगले दो दिनों के भीतर अधिसूचना जारी की जाएगी, वहीं वायुसेना 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। नौसेना की तरफ से कहा गया है कि नए जवानों की भर्ती की प्रक्रिया बेहद जल्द शुरू होगी।