Page Loader
आखिर क्यों 21 अगस्त को बुलाया गया है भारत बंद, क्या दिखेगा असर?
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को बुलाया भारत बंद

आखिर क्यों 21 अगस्त को बुलाया गया है भारत बंद, क्या दिखेगा असर?

लेखन गजेंद्र
Aug 20, 2024
02:29 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट के कोटे में कोटा को लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। राजस्थान समेत कई प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति समूहों ने बंद का समर्थन किया है, जिसके बाद सभी प्रदेशों में पुलिस अलर्ट है। भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने भी समर्थन दिया है। समिति सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की मांग कर रही है।

असर

भारत बंद का क्या दिखेगा असर?

भारत बंद के दौरान कौन-कौन सी सुविधाएं चलती रहेंगी और कौन-कौन सी बाधित होंगी, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, हो सकता है कि स्थानीय बाजार बंद कराए जाएं। सार्वजनिक परिवहन पर भी असर पड़ सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसके व्यापक असर की संभावना को देखते हुए पुलिस सतर्क है। राजस्थान में पुलिस अधिकारियों ने सभी जिलों के प्रमुख प्रमुख से बात की है और व्यवस्था संभालने को कहा है।

भारत बंद

सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया है फैसला?

2004 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि SC की उप-श्रेणी नहीं बनाई जा सकती। कोर्ट ने ये भी कहा था कि राज्यों के पास ये करने का अधिकार नहीं है और केवल राष्ट्रपति ही ये अधिसूचित कर सकते हैं। अब कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया है। अब कोर्ट ने राज्यों को ये अधिकार दिया है कि वे SC और ST के उत्थान के लिए उप-श्रेणियां बनाकर कोटे के अंदर कोटा बना सकती है।