Page Loader
बेंगलुरु भगदड़ मामला: जांच आयोग ने कर्नाटक क्रिकेट संघ, RCB और पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
बेंगलुरु भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है

बेंगलुरु भगदड़ मामला: जांच आयोग ने कर्नाटक क्रिकेट संघ, RCB और पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

लेखन आबिद खान
Jul 12, 2025
01:20 pm

क्या है खबर?

4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंप दी है। इसमें कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पुलिस को घटना का जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि सेवानिवृत्त जस्टिस जॉन माइकल डी'सुन्हा के नेतृत्व वाला एक-सदस्यीय न्यायिक आयोग घटना की जांच कर रहा था। इस भगदड़ में 11 लोग मारे गए थे और करीब 50 घायल हुए थे।

रिपोर्ट

पुलिस और आयोजकों में तालमेल की कमी थी- रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर प्रचार और मुफ्त पास की घोषणा के कारण भीड़ उमड़ने को वजह बताया। रिपोर्ट के मुताबिक, RCB की जीत के अगले दिन कार्यक्रम आयोजित करने का दबाव था, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी घर जाने वाले थे। रिपोर्ट में पुलिस और आयोजकों के बीच समन्वय की कमी और डिजिटल विकल्पों के बिना फिजिकल टिकट जारी करने के फैसले की आलोचना की गई है।

आयोजक

RCB ने बिना अनुमति कार्यक्रम की घोषणा कर दी

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि RCB ने कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले पुलिस की अनुमति नहीं ली थी। एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अंतिम समय में की गई घोषणा के कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियां भारी भीड़ के लिए पर्याप्त योजना नहीं बना पाईं। रिपोर्ट में सरकार से आग्रह किया गया है कि वह ऐसे कार्यक्रमों के प्रबंधन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SPO) अपनाए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हो।

विधानसभा

17 जुलाई को विधानसभा में पेश की जाएगी रिपोर्ट

रिपोर्ट 2 खंड में है। इसे 11 जुलाई को कानूनी सलाहकार और विधायक एएस पोन्नन्ना और मुख्य सचिव शालिनी रजनीश सहित प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा गया है। राज्य सरकार ने कहा कि इस पर 17 जुलाई को कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी। सिद्धारमैया ने कहा, "रिपोर्ट को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। मैंने अभी रिपोर्ट नहीं पढ़ी है। मैं इसे पढ़ूंगा और कैबिनेट फैसला करेगा। आयोग की सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी।"

मामला

भगदड़ में मारे गए थे 11 लोग

IPL 2025 का विजेता बनने के बाद RCB ने 4 जून को बेंगलुरु में विजय जुलूस निकालने का फैसला किया था। टीम को खुली बस में विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था, जहां 3 लाख लोग इकट्ठा थे। वो अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की करने लगे। इससे भगदड़ मची और 11 लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि 55 घायल हो गए। पुलिस ने RCB, KSCA और अन्य पर FIR दर्ज कर जांच CID को सौंपी थी।