कर्नाटक: बेंगलुरू में दुकानदार ने की विदेशी यूट्यूबर के साथ बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक दुकानदार के नीदरलैंड के एक यूट्यूबर के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना चिकपेट मार्केट की बताई जा रही है। घटना के दौरान यूट्यूबर ने वहां से भाग कर अपने आप को बचाया। पश्चिम डिवीजन के पुलिस उपायुक्त लक्ष्मण बी निंबार्गी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति नवाब हयात शरीफ के खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 92 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डच यूट्यूबर पेड्रो मोटा इलाके में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए बाजार को दिखा रहे थे। इस दौरान एक दुकानदार ने उनका हाथ पकड़ लिया। वीडियो में पेड्रो उनको नमस्ते कहते सुने जा सकते हैं, जिसके जवाब में दुकानदार उनसे अभद्रता करता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग दुकानदार की आलोचना कर रहे हैं और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।