Page Loader
बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक क्रिकेट संघ-RCB के खिलाफ मामला दर्ज, CID को जांच सौंपी गई
बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार की बड़ी कार्रवाई

बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक क्रिकेट संघ-RCB के खिलाफ मामला दर्ज, CID को जांच सौंपी गई

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
06:15 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बेंगलुरु की कब्बन पार्क पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गुरुवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और DNA नेटवर्क्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा मामले की मजिस्ट्रेट जांच कर रहे बेंगलुरू शहरी उपायुक्त और जांच अधिकारी जी जगदीश ने बताया कि वह KSCA, RCB के प्रबंधन, इवेंट मैनेजर के साथ पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करेंगे।

मुकदमा

किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस उपायुक्त शेखर एच टेक्कनवर ने बताया कि सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है इसमें धारा 105 (हत्या के बराबर न होने वाली गैर इरादतन हत्या), धारा 125(12) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य), धारा 142 (अवैध जमावड़ा), धारा 121 (अपराध के लिए उकसाना) और धारा 190 शामिल हैं। वहीं, जी जगदीश ने बताया कि उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सरकार को देनी है।

जांच

CID को जांच सौंपी गई

कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई है। घटना की पुख्ता जांच सुनिश्चित करने के लिए CID ​​के अंदर एक विशेष जांच दल (SIT) गठन करने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार ने कोर्ट को बताया कि उसने मामले में क्रिकेट संघ और RCB समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया औऱ मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।

जांच

सरकार ने बताया किसने किया था आयोजन

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बताया कि DNA एंटरटेनमेंट ने RCB के IPL जीत के जश्न का प्रबंधन किया था, जबकि KSCA ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। तीनों के ऊपर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 47 से अधिक लोग घायल हुए हैं। RCB की ओर से विजय जुलूस की अनुमति भी पुलिस से मांगी गई थी, लेकिन कथित तौर पर पुलिस ने कोई अनुमति नहीं दी थी।

जांच

RCB ने की थी मुफ्त पास की घोषणा 

इंडिया टुडे के मुताबिक, RCB प्रबंधन ने हादसे से पहले सोशल मीडिया के जरिए विजय जुलूस की जानकारी थी और बताया था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुफ्त पास के जरिए सीमित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देने से पहले पुलिस से कोई सलाह नहीं ली थी और इसने भी स्टेडियम के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने में मदद की। चर्चा है कि पुलिस के मना करने पर RCB ने दबाव डाला था।

हादसा

कैसे हुआ था हादसा?

IPL 2025 का विजेता बनने के बाद बेंगलुरु में RCB का सम्मान समारोह और विजय जुलूस निकाला गया। टीम एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंची, जहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था। विधानसभा से स्टेडियम तक करीब 3 लाख लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान स्टेडियम में प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बनी। एक-दूसरे के ऊपर गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 47 घायल हुए।

जानकारी

सरकार ने मांगी माफी, मुआवजे की घोषणा

हादसे के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लोगों से माफी मांगी और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। RCB ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने और घायलों के लिए कोष बनाने की बात कही।