मासूम बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ को कोई पछतावा नहीं, जानें क्या-क्या सामने आया
क्या है खबर?
बेंगलुरु की रहने वाले सूचना सेठ पर अपने 4 साल के बेटे की हत्या का आरोप है। वह कर्नाटक पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि बेटे की हत्या की आरोपी सूचना को कोई पछतावा नहीं है।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सूचना ने अपने पति से मासिक 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता मांगा है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
6 जनवरी को बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सूचना अपने 4 साल के बेटे के साथ गोवा के एक होटल में ठहरी थीं, लेकिन जब वो होटल से निकलीं तो बेटा उनके साथ नहीं था।
होटलकर्मियों को उनके कमरे में खून के धब्बे दिखाई दिए, जिससे उन्हें शक हुआ।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सूचना को कर्नाटक से गिरफ्तार किया। सूचना के पास से एक बैग में बेटे का शव बरामद हुआ।
रिपोर्ट
सूचना की कलाई पर मिले थे काटे जाने के निशान- पुलिस
NDTV को पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना ने पूछताछ में अभी तक बेटे की हत्या या हत्या में संप्लितता स्वीकार नहीं की है। उसे जब गिरफ्तार किया गया तो उसकी कलाई पर काटे जाने के निशान भी मिले।
माना जा रहा है कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की, लेकिन उसने अभी तक पुलिस को नहीं बताया है कि उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया।
पूछताछ
पूछताछ में सूचना ने बेटे की हत्या के आरोप से किया इनकार
पुलिस पूछताछ में सूचना ने अपने पति पीआर वेंकट रमन पर उनका और बच्चे का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। अपने दावे को साबित करने के लिए उसने व्हाट्सऐप मैसेज और मेडिकल रिकॉर्ड की प्रतियां भी पेश कीं।
सूचना ने पूछताछ में कहा कि उसे नहीं पता कि उसके बेटे की मौत कैसे हुई। हालांकि, पुलिस का मानना है कि सूचना ने योजना बनाकर बेटे की हत्या की थी।
जानकारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का लग रहा मामला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या करने के लिए तौलिये या तकिये का इस्तेमाल किया था। बच्चे के शरीर पर संघर्ष या घाव के कोई निशान नहीं हैं और मौत का कारण दम घुटना पाया गया है।
मांग
सूचना ने पति से मांगा था 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता - रिपोर्ट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना ने तलाक के बाद बेटे के पालन-पोषण के एवज में अपने पति वेंकट से गुजारा भत्ते के रूप में हर महीने 2.5 लाख रुपये की मांग की थी।
2021 से पति-पत्नी अलग रह रहे थे। उनके बेटे का जन्म अगस्त, 2019 में हुआ था, जबकि शादी 2010 में हुई थी।
सूचना के पति केरल के एक व्यवसायी हैं और उनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से अधिक है।