बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या; कई दिनों से गायब थे, शव की तलाश जारी
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई है। उनका शव अभी नहीं मिला है, लेकिन एक फ्लैट में खून के धब्बे मिले हैं। वे भारत इलाज के लिए आए थे और बीते कई दिनों से गायब थे। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
12 मई को कोलकाता आए थे अजीम
अजीम इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे। वे कोलकाता के बरानगर इलाके में अपने पारिवारिक मित्र गोपाल विश्वास के घर ठहरे थे। 13 मई को वे दोपहर 1:45 बजे डॉक्टर से मिलने का कहकर एक किराए की कार में बैठकर रवाना हो गए। बाद में अजीम ने गोपाल को 2 बार मैसेज भेज कहा था कि वे दिल्ली में हैं। 14 मई से ही अजीम से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।
बिहार में आई थी मोबाइल की लोकेशन
गोपाल ने 18 मई को पुलिस स्टेशन में अजीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद कोलकाता और बांग्लादेश पुलिस ने जांच शुरू की। 17 मई को अजीम के मोबाइल की लोकेशन कुछ देर के लिए बिहार में आई थी। अजीम की बेटी मुमतरीन फिरदौस डोरिन ने पिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वे बाद में भारत आ गई थीं और फिलहाल कोलकाता में ही हैं।
मामले पर बांग्लादेश ने क्या कहा?
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में कहा, "सांसद अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है। बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी। जल्द ही हत्या के मकसद के बारे में पता लगाया जाएगा। अभी अजीम का शव बरामद नहीं हुआ है। भारतीय पुलिस मामले में सहयोग कर रही है।"
रिपोर्ट्स में दावा- मैनेजर के पास आया था फिरौती के लिए फोन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अजीम के मैनेजर के पास फिरौती के लिए फोन आया था और एक बड़ी रकम की मांग की गई थी। अजीम बांग्लादेश के ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े हुए थे और उनका खुद ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। उनका सोने के आयात और निर्यात का कारोबार भी है। पुलिस का मानना है कि इस हत्या में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह का हाथ है।