प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को पहुंचेंगे अयोध्या, ऐसी हैं तैयारियां
क्या है खबर?
राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। दौरे से पहले अयोध्या को सजा दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक रेलवे स्टेशन सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शहर का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है।
कार्यक्रम
क्या होगा प्रधानमंत्री का तय कार्यक्रम?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री सबसे पहले पुनर्विकसित किए गए अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और फिर करीब 11:15 बजे नई अमृत भारत और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद वह नवनिर्मित अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
शहर में प्रधानमंत्री एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। करीब 1 बजे वह सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे और 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा
अयोध्या में CRPF की 6 कंपनियां तैनात
टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में विशेष कार्य बल (STF), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) के कमांडों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 6 कंपनियां तैनात की गई हैं।
इसके अलावा 3 पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG), 7 पुलिस अधीक्षक (SP) समेत 2,000 से अधिक कांस्टेबल को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जहां-जहां हैं, वहां खासकर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।
निगरानी
अयोध्या के संवेदनशील इलाकों पर नजर, स्कूल रहेंगे बंद
अयोध्या के संवेदनशील इलाकों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिस ड्रोन की मदद से हवाई निगरानी कर रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 29-30 दिसंबर बीच 15 घंटे के लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
अयोध्या सीमा पर 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
इस बीच अयोध्या में जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर को बंद करने की घोषणा की है।
उद्घाटन
22 जनवरी होगा राम मंदिर का उद्घाटन
बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को है, जिसे लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मुख्य यजमान होंगे।
उद्घाटन पर अयोध्या करीब 25 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि वे अयोध्या बाद में आएं।
ट्रस्ट ने 25,000 लोगों के लिए व्यवस्था की है। इसके लिए विभिन्न राजनीति पार्टियों के नेताओं को न्योता भी भेजा जा रहा है।