LOADING...
अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई, योगी आदित्यनाथ ने किया पूजन
अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा (तस्वीर: एक्स/@ShriRamTeerth)

अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई, योगी आदित्यनाथ ने किया पूजन

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
12:23 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में आयोध्या के राम मंदिर में गुरुवार को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। राम दरबार राम मंदिर के गर्भगृह के ऊपर यानी पहली मंजिल पर बनाया गया है। इसमें श्रीराम के साथ माता सीता, भक्त हनुमान, भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्ति लगी है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पिछले 2 दिनों से चल रहा है। गुरुवार को सवा 11 बजे से 11:40 तक प्राण प्रतिष्ठा पूजा हुई।

प्राण प्रतिष्ठा

सूरत के व्यापारी ने दान किए सोने-चांदी के आभूषण

राम दरबार के लिए गुजरात के वाणिज्यिक शहर सूरत के कारोबारी मुकेश पटेल ने सोने-चांदी और हीरे के आभूषण दान दिए हैं, जिनको चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या लाया गया है। विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष दिनेश नेवादिया ने बताया कि आभूषणों में 1,000 कैरेट का हीरा, 30 किलो चांदी, 300 ग्राम सोना, 300 कैरेट रूबी से बनाए गए 11 मुकुट हैं। इसके अलावा हार, कुंडल, तिलक, धनुष बाण भी बनाए गए हैं। दान राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर है।

मूर्ति

मकराना के सफेद संगमरमर से बनी है राम दरबार की मूर्तियां

राम मंदिर के गर्भगृह की 'बालक राम' की छवि वाली मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने श्याम शिला से बनाई है, जो काले रंग का पत्थर है। राम दरबार की मूर्तियां जयपुर में तैयार की गई है, जो मकराना के सफेद संगमरमर से बनी है। मूर्ति देखने में काफी भव्य लग रही है। पिछले साल 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देश की मशहूर हस्तियां मौजूद थीं, वहीं इस बार सिर्फ पदाधिकारी और संत रहे।

ट्विटर पोस्ट

राम मंदिर के अनुष्ठान में शामिल योगी आदित्यनाथ