अयोध्या: हनुमान गढ़ी के महंत की राहुल गांधी को पेशकश, मंदिर में आकर रह सकते हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उनको सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास ने उनको मंदिर परिसर में आकर रहने की पेशकश की। महंत ने कहा, "अयोध्या के संत राहुल का स्वागत करते हैं। वह हनुमान गढ़ी के मंदिर परिसर में रहना चाहें तो उनका स्वागत है। राहुल को यहां रुककर प्रार्थना करनी चाहिए। मंदिर में कई आश्रम हैं।"
कौन हैं महंत संजय दास?
महंत संजय दास हनुमान गढ़ी के बुजुर्ग ज्ञान दास के शिष्य हैं। वे ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी भी हैं। महंत संजय दास ने संकट मोचन सेना नाम से अपना संगठन बनाया है। महंत दास ने भारत जोड़ो यात्रा का भी समर्थन किया था। बता दें, मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट द्वारा राहुल को दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है और सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है।