अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्रिकेट मैच देख रहे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, जानें दौरे का कार्यक्रम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपनी पहली चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के दौरे पर हैं।
यहां दोनों देशों के नेता अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज का अंतिम मैच देख रहे हैं। इस सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं।
दोनों राष्ट्र प्रमुखों के दौरे को देखते हुए स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
द्विपक्षीय बैठक
मुंबई में INS विक्रांत भी देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री
रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक INS विक्रांत का दौरा करेंगे।
सितंबर, 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विमानवाहक पोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
इसके बाद शुक्रवार को नई दिल्ली में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को लेकर चर्चा की जाएगी।
बैठक
इन मुद्दों पर केंद्रित होगी द्विपक्षीय बैठक
विदेश मंत्रालय के अनुसार, द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रमुखों और राजनयिकों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा होगी। इसमें आपसी हितों को देखते हुए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात होगी।
इस अलावा दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के क्षेत्रों के साथ-साथ पर्यटन सहयोग क्षेत्र के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री अल्बनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
शिक्षा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का द्विपक्षीय शिक्षा संबंधों पर भी जोर
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज का दोनों देशों के बीच शिक्षा संबंधों को बढ़ाने पर विशेष जोर है। बुधवार को अहमदाबाद में नई स्कॉलरशिप 'मैत्री' की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि बीते सालों में दोनों देशों के बीच शिक्षा संबंधों की दिशा में महत्वपूर्ण विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि मैत्री स्कॉलरशिप के तहत जो भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया आकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन सभी का स्वागत है और वो उन्हें हरसंभंव मदद मुहैया करवाएंगे।
होली
प्रधानमंत्री अल्बनीज ने अहमदाबाद में खेली होली
प्रधानमंत्री अल्बनीज के बुधवार को अहमदाबाद पहुंचने पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अल्बनीज ने साबरमती आश्रम का दौरा भी किया।
प्रधानमंत्री अल्बनीज राजभवन में आयोजित होली कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत में होली मनाकर वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है, जो सभी को हमेशा प्ररेणा देता रहेगा।