Page Loader
अतीक अहमद की बहन पहुंची सुप्रीम कोर्ट, हत्या और एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

अतीक अहमद की बहन पहुंची सुप्रीम कोर्ट, हत्या और एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2023
12:20 pm

क्या है खबर?

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने भाई अतीक और अशरफ की हत्या और भतीजे असद के एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। शीर्ष न्यायालय में दायर याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाईयों की हत्या के पीछे सरकार का हाथ है। साथ ही उन्होंने असद के एनकाउंटर को फर्जी बताया है। आयशा की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में मामले की जांच हो।

मांग

असद के एनकाउंटर मामले पर होनी है 3 जुलाई को सुनवाई

दैनिक भास्कर के मुताबिक, असद के एनकाउंटर के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने मामले में न्यायिक जांच की मांग की थी। इनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 3 जुलाई को होगी। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद को STF ने 13 अप्रैल को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू अस्पताल में चिकित्सीय जांच के दौरान 3 युवकों ने अतीक और अशरफ को गोली मार दी थी।