Page Loader
अतीक अहमद के भाई अशरफ का एक अधिकारी पर आरोप, कहा- 2 हफ्ते में मारा जाऊंगा
अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद ने एक अधिकारी पर आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है

अतीक अहमद के भाई अशरफ का एक अधिकारी पर आरोप, कहा- 2 हफ्ते में मारा जाऊंगा

लेखन गजेंद्र
Mar 29, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

माफिया से राजनेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद ने एक अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने 2 हफ्ते में जान से मारने की धमकी दी है। अशरफ ने मीडिया से कहा, "मुझे एक अधिकार ने धमकी दी है कि मुझे 2 हफ्ते में जेल से बाहर लाकर मार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरा दर्द समझते हैं क्योंकि उनके खिलाफ भी फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं।" हालांकि, अशरफ ने अधिकारी का नाम नहीं बताया।

आरोप

उमेश पाल हत्या मामले में दोषी पाया गया है अशरफ

मंगलवार को अतीक और अशरफ अहमद को उमेश पाल के अपहरण और हत्या के मामले में प्रयागराज की विशेष कोर्ट में लाया गया था। कोर्ट ने अशरफ और अन्य सात लोगों को अपहरण मामले में बरी कर दिया है, जबकि अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि विधायक राजूपाल की 2005 में हुई हत्या मामले में वकील उमेश पाल गवाह थे। उनकी 24, फरवरी, 2023 को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।