
प्रयागराज के वकील का दावा, अतीक अहमद के गुर्गों ने बंदूक दिखाकर मांगे 10 लाख रुपये
क्या है खबर?
माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के सहयोगियों पर प्रयागराज के एक वकील ने बंदूक दिखाकर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
वकील वकार अहमद की शिकायत पर गुरुवार को करेली थाने में असद कालिया और इरशाद फन्नू के अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
वकार ने बताया कि वह प्रयागराज अपने रिश्तेदार की जमीन बेचने के सिलसिले में आए थे, तभी असद और इरशाद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
धमकी
साबरमती जेल में बंद है अतीक अहमद
वकील वकार ने खुद को जान-माल का खतरा बताते हुए पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है।
बता दें कि प्रयागराज की एक अदालत ने बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में अतीक अहमद समेत दो को 28 मार्च, 2023 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अतीक इस समय साबरमती जेल में बंद है।
मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया गया था।