Page Loader
असम: शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री सरमा को किया फोन, गुवाहाटी की घटना पर जताई चिंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को अभिनेता शाहरुख खान ने किया फोन

असम: शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री सरमा को किया फोन, गुवाहाटी की घटना पर जताई चिंता

Jan 22, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' का विरोध असम तक पहुंच गया है। शनिवार को गुवाहाटी के एक थियेटर में फिल्म की स्कि्रनिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इस मामले में जब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की तो उन्होंने शाहरुख को पहचानने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब शाहरूख ने उन्हें फोन कर घटना पर चिंता जताई है।

प्रकरण

गुवाहाटी में क्या हुआ था?

गुवाहाटी के नरेंगी इलाके में स्थित एक थियेटर में शनिवार को फिल्म की स्कि्रनिंग की जानी थी। इसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और इसका जमकर विरोध किया। उन्होंने थियेटर में लगे फिल्म के पोस्टरों को फाड़ दिया और कई बैनरों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और मौके पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए।

प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने घटना पर क्या दी थी प्रतिक्रिया?

इस घटना को लेकर जब मुख्यमंत्री सरमा से बात की तो उन्होंने अभिनेता को पहचानने से इनकार करते हुए कहा, "शाहरुख खान कौन हैं? मैं उनके या फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ नहीं जानता।" जब उन्हें कहा गया कि शाहरुख बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो उन्होंने कहा, "राज्य के लोगों को असमिया फिल्मों की चिंता करनी चाहिए न कि बॉलीवुड की। अभी अभिनेता का कोई फोन नहीं आया है। यदि वह फोन करते हैं तो वह मामले को देखेंगे।"

परिणाम

शाहरुख ने किया मुख्यमंत्री को फोन

मुख्यमंत्री सरमा के इस बयान के कुछ घंटों बाद शाहरुख ने मुख्यमंत्री सरमा को फोन कर गुवाहाटी की घटना पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने सुबह 2 बजे मुझे फोन किया और हमने अच्छी बात की। उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी की घटना पर चिंता जताई। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसी घटना न हो।'

पृष्ठभूमि

क्यों हो रहा है फिल्म 'पठान' का विरोध?

बता दें कि फिल्म को उसके एक गाने 'बेशरम रंग' को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकनी पहने दिखाया गया है। ऐसे में हिंदुवादी संगठन इसे हिंदू धर्म का अपमान बताकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी और वर्तमान में इसकी स्कि्रनिंग चल रही है।