
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग का तुंगनाथ शिव मंदिर 6 डिग्री झुका, ASI की रिपोर्ट में खुलासा
क्या है खबर?
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शिव के सबसे ऊंचे मंदिरों में शामिल तुंगनाथ शिव मंदिर में कुछ झुकाव नजर आया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के ढांचे में 6 डिग्री और परिसर के अंदर छोटी-छोटी मूर्तियों में 10 डिग्री का झुकाव देखा गया है। ASI ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है। मंदिर को जल्द ही संरक्षित इमारत में शामिल किया जाएगा।
रिपोर्ट
झुकाव का कारण जानने की कोशिश में जुटी टीम
ASI के अधीक्षक मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि मंदिर के झुकाव की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। अगर संभव हुआ तो इसकी मरम्मत की जाएगी। साथ ही जमीन धंसने वाली जगह पर मंदिर की नींव के पत्थर बदलने के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाएगी।
बता दें, तुंगनाथ मंदिर 12,800 फीट की ऊंचाई पर है। इसका निर्माण कत्यूरी शासकों ने कराया था। मंदिर पर बद्री-केदार मंदिर समिति की बैठक में चर्चा हो चुकी है।