समीर वानखेड़े से लगातार दूसरे दिन पूछताछ, NCB सूत्रों ने कहा- शाहरुख खान से बातचीत गलत
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आर्यन खान से जुड़े कथित ड्रग्स मामले में भ्रष्टाचार से संंबंधित केस में पूछताछ की। शनिवार को भी CBI ने वानखेड़े से लगातार 5 घंटे पूछताछ की थी। समाचार एजेंसी ANI ने NCB के सूत्रों के हवाले से कहा है कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के साथ वानखेड़े की व्हाट्सऐप पर बातचीत नियमों का उल्लंघन है।
वानखेड़े और शाहरुख की चैट पर उठे सवाल
NCB के सूत्रों ने कहा है कि वानखेड़े का अदालत में चैट देना NCB के आचरण नियमों के खिलाफ है। एक जांच अधिकारी आरोपी के परिवार के साथ इस तरह बात कैसे कर सकता है। सूत्र ने कहा, "वानखेड़े ने तब अपने सीनियर अफसरों को इन चैट के बारे में नहीं बताया था और न ही उन्हें रिकॉर्ड पर रखा था। गड़बड़ियों के बारे में जांच कर रही विजिलेंस टीम को भी इसके बारे में नहीं बताया गया।"
वानखेड़े पर अधिकारी को डराने का भी आरोप
NCB सूत्रों के मुताबिक, वानखेड़े ने वह फोन भी नहीं दिया, जिसके जरिए वे शाहरुख से बात कर रहे थे। इसके अलावा जब उनसे आर्यन वाला मामला वापस लिया गया तो उन्होंने NCB के एक वरिष्ठ अधिकारी को डराने की भी कोशिश की थी। हालांकि, वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा है वे पूरे मामले की जानकारी समय-समय पर अपने उच्च अधिकारियों को दे रहे थे।
आधारहीन आरोप लगा रहे हैं वानखेड़े- वरिष्ठ अधिकारी
टीवी चैनल न्यूज18 से बात करते हुए NCB के एक वरिष्ठ अफसर ने कहा कि जब से वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है, तब से वे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।
वानखेड़े से लगातार दूसरे दिन पूछताछ
वानखेड़े से आज CBI लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है। इससे पहले CBI ने उन्हें 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। उन्होंने CBI समन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने वानखेड़े को राहत देते हुए CBI को निर्देश दिया था कि 22 मई तक वानखेड़े पर कोई कार्रवाई न की जाए। याचिका पर सुनवाई भी 22 मई को ही होगी।
वानखेड़े पर है 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप
CBI ने वानखेड़े पर आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वानखेड़े ने इसकी जिम्मेदारी केपी गोसावी नामक शख्स को दी थी। बाद में ये रकम 18 करोड़ रुपये तय हुई, जिसके लिए 50 लाख रुपये शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से लिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें से गोसावी ने 38 लाख रुपये पूजा को वापस दे दिए थे।
क्या है पूरा मामला?
वानखेड़े ने 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में छापेमारी की थी। यहां से आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद आर्यन 26 दिन तक आर्थर रोड जेल में रहे। बाद में सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आए। बाद में CBI और NCB की विजिलेंस टीम ने वानखेड़े के खिलाफ जांच की।