CAA पर अरविंद केजरीवाल का अमित शाह को जवाब, बोले- बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बहस तेज हो गई है। गुरुवार को एक वीडियो जारी कर केजरीवाल ने फिर दोहराया कि कानून देश को असुरक्षित बना देगा। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोग घरों के सामने झुग्गियां बनाएंगे तो क्या बहू-बेटियां सुरक्षित रहेंगी, क्या आप खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।" उन्होंने कहा कि ऐसे तो हमेशा डर बना रहेगा।
पाकिस्तान ही कई लोगों को भारत में भेज देगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "कौन होंगे ये लोग, क्या इनसे देश सुरक्षित होगा? पता नहीं कैसे लोगों को पाकिस्तान ही भारत भेज दे। चारों तरफ कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाएगी। मुझे इस बात की चिंता है। आज कनाडा और ब्रिटेन का हाल देख लीजिए।" केजरीवाल ने कहा, "सभी सरकारें अपने बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं। इतनी भारी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से जो आएंगे, उन्हें कैसे नौकरी देंगे, घर कहां से लाएंगे?"
अमित शाह ने क्या कहा था?
केजरीवाल ने पहले CAA से अपराध बढ़ने की बात कही थी। इसका शाह ने समाचार एजेंसी ANI को दिए साक्षात्कार में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के उजागर होने से आपा खो बैठे हैं। उन्हें पता नहीं कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और यहीं रह रहे हैं। उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते, रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।"