
अरविंद केजरीवाल ED के चौथे समन पर भी नहीं होंगे पेश, गोवा जा रहे
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष हाजिर होने की संभावना कम है क्योंकि वह इसी दिन गोवा के लिए रवाना हो रहे हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल दोपहर 12ः00 बजे दिल्ली में शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के तुरंत बाद गोवा की 3 दिवसीय राजनीतिक यात्रा पर रवाना होंगे।
बता दें कि ED ने उनको चौथी बार समन भेजा है।
समन
इन वजहों से पहले 3 समन पर पेश नहीं हुए थे केजरीवाल
केजरीवाल पहले भी ED के 3 समन पर पेश नहीं हुए हैं। उनको 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
पहले समन पर केजरीवाल ने खुद को विधानसभा चुनाव में व्यस्त बताया था। दूसरे समन में उन्होंने पूर्व निर्धारित विपश्यना कार्यक्रम का हवाला दिया और तीसरे समन का राज्यसभा चुनाव की वजह से पालन नहीं किया।
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर ED उनसे पूछताछ करना चाहती है।
जेल
मामले में AAP के 2 बड़े नेता जेल में बंद हैं
17 नवंबर, 2021 को दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की थी। इसमें सरकार को हटाकर शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कराने की सिफारिश की थी। विवाद के बाद जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को वापस ले लिया था।
मामले में मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।