अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर के सबसे पुराने बाजार में लगी भीषण आग, 700 दुकानें जलकर खाक
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास नाहरलगुन में लगने वाले सबसे पुराने बजार में मंगलवार तड़के अचानक लगी आग ने 700 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकलों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे दुकाने पूरी तरह खाक हो गई। बाद में दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस अब आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
यहां देखें आग का वीडियो
सुबह करीब 4 बजे लगी आग
पुलिस अधीक्षक (SP) जिम्मी चिराम ने बताया कि ईटानगर से 14 किलोमीटर दूर स्थित नाहरलगुन के दैनिक बाजार में सुबह करीब चार बजे आग लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन दुकानों के बांस और लकड़ी से बने होने से आग तेजी से भड़कती गई। उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने सामान बचाने का प्रयास किया, लेकिन रसोई गैस सिलेंडरों के धमाकों से आग ने विकराल रूप ले लिया।
तीन दमकलों की मदद से पाया आग पर काबू
SP ने बताया कि आग के बढ़ने पर ईटानगर से अतिरिक्त दमकल बुलाई गई। उसके बाद बचावकर्मियों ने तीन दमकलों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकानों में रखा करोड़ों का सामान खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है। हालांकि, यह भी संदेह जताया जा रहा है कि आग दिवाली के उत्सव के दौरान जलाए गए पटाखों या दीपकों से लगी है।
दुकानदारों ने लगाया दमकलों में पानी न होने का आरोप
इधर, हादसे में अपनी दुकानें गंवाने वाले दुकानदारों का आरोप है कि आग लगने पर वह नजदीक ही मौजूद अग्निशमन केंद्र पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई कर्मचारी नहीं था। इसके बाद जब कर्मचारी आए तो दमकलों में पानी नहीं था। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दमकल वाहन में पानी भरने के लिए कर्मियों को दूर जाना पड़ा और वह सुबह 5 बजे वापस आए। तब तक आग त्रासदी से बाजार का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।
दमकल कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग
नाहरलगुन बाजार कल्याण समिति के अध्यक्ष किपा नाई ने कहा कि पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की। सभी को अपना कर्तव्य निर्वहन करने में असफल रहने के कारण निलंबित किया जाना चाहिए। इसी तरह अरुणाचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तारा नाचुंग ने कथित लापरवाही के लिए सभी अग्निशमन कर्मियों को निलंबित करने की मांग की। ईटानगर के विधायक तेची कासो ने बाजार का पुनर्निर्माण कराने का भरोसा दिलाया है।