
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री खांडू बोले- यह 1962 नहीं, ईंट का जवाब लोहे से दे रहे
क्या है खबर?
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद संसद में विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है और बहस की मांग हो रही है।
इस बीच अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान को ट्वीट कर कहा कि यह 1962 नहीं है।
उन्होंने लिखा, 'ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहे से दे रही है हमारी वीर भारतीय सेना।'
बयान
मैं हर साल यहां जवान और गांववालों से मिलता हूं- खांडू
खांडू ने ट्वीट किया, 'यांगत्से मेरे ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और मैं हर साल यहां जवानों और क्षेत्र में रहने वाले गांववालों से मिलता हूं। यह 1962 नहीं है, अगर कोई उल्लंघन की कोशिश करेगी तो हमारे बहादुर जवान उसका उचित जवाब देंगे।'
बता दें कि रक्षामंत्री ने संसद में बयान दिया था कि तवांग में हुई झड़प में दोनों पक्ष के जवान मामूली घायल हुए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने मामले में कांग्रेस को घेरा था।
ट्विटर पोस्ट
पेमा खांडू ने किया ट्वीट
Yangtse is under my assembly constituency every year I meet the Jawans villagers of the area.
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) December 13, 2022
It’s not 1962 anymore. If anyone tries to transgress, our brave soldiers will give a befitting reply.
ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहा से दे रही है हमारी वीर भारतीय सेना। https://t.co/xwqUrxfNl7