Page Loader
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकवादी हमला, 3 जवान शहीद
पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकवादी हमले की खबर है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकवादी हमला, 3 जवान शहीद

लेखन आबिद खान
Dec 21, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर से बड़ी आतंकवादी घटना की खबर सामने आ रही है। यहां के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने घात लगाकर भारतीय सेना के एक वाहन पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पुंछ में सुरनकोट तहसील के डेरा की गली (DKG) वन क्षेत्र में हुई है। दावा किया जा रहा है कि मौके पर सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी जारी है। हमले में 3 जवान शहीद हुए हैं और 3 जवान घायल हुए हैं।

बल

मौके पर भेजा गया अतिरिक्त बल

रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर अभी मुठभेड़ जारी है और आला अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "कड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात DKG में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। आज शाम संपर्क स्थापित हो गया है और मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।"

हमला

कैसे हुआ हमला?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक जिप्सी और एक मिनी ट्रक सहित सेना के 2 वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की जा रहे थे। यहां 48 राष्ट्रीय राइफल्स का मुख्यालय है। जैसे ही वाहन टोपा पीर के नीचे पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बता दें कि DKG और बुफलियाज के बीच का इलाका राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर स्थित है। यहां बेहद घना जंगल है।

विस्फोट

बुधवार को पुलिस इकाई में हुआ था विस्फोट

इस घटना के एक दिन पहले ही पुंछ जिले में एक सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर में विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की रात हुए इस विस्फोट की वजह से परिसर के पास खड़े कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा था। आतंकवादी घटनाओं के लिहाज से पुंछ जिला काफी संवेदनशील है। बीते 2 सालों में पुंछ और राजौरी में अलग-अलग मुठभेड़ में करीब 35 जवान शहीद हुए हैं।

अप्रैल

पुंछ में अप्रैल में भी हुआ था सैन्य वाहन पर हमला

20 अप्रैल को पुंछ में ही आतंकवादियों ने इसी तरह से सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला तब हुआ था, जब सेना का एक वाहन इफ्तारी का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए वाहन पर गोलीबारी की थी, जिससे वाहन में आग लग गई थी।