अंकिता भंडारी का शव बरामद, मामले की जांच के लिए SIT गठित
उत्तराखंड में पांच दिन पहले लापता हुईं 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले पुलिस ने उनकी हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य भी शामिल है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शव बरामदगी की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
18 सितम्बर से लापता थी युवती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 सितम्बर को अंकिता तीनों आरोपियों के साथ ऋषिकेश गई थीं। रास्ते में तीनों आरोपियों और अंकिता के बीच कहासुनी शुरू हो गई। अंकिता ने आरोप लगाया कि पुलकित के रिसॉर्ट में अश्लील काम होते हैं और वो इसकी जानकारी सार्वजनिक कर देंगी। इससे गुस्साए तीनों आरोपियों ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया, जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। अंकिता पुलकित के रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थीं।
मुख्यमंत्री ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, 'आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।' उन्होंने बताया कि आरोपियों के गैरकानूनी रूप से बने रिसॉर्ट पर भी बुल्डोजर चला दिया गया है।
ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर से मिला अंकिता का शव
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद हुआ है। मृतका के पिता और भाई मौके पर मौजूद थे और उन्होंने शव की पहचान की है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में पुलकित आर्य, उनके रिसॉर्ट वनतारा के मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने युवती की हत्या की बात कबूल की है।
गुमशुदगी की शिकायत को हत्या के मामले में बदला
युवती के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने इसे हत्या के मामले में बदलकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपियों के साथ धक्कामुक्की की।
प्रभावशाली नेता का बेटा है मुख्य आरोपी
ऋषिकेश में रिसॉर्ट चलाने वाले और हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य प्रभावशाली नेता विनोद आर्य के बेटे हैं। पुलकित लॉकडाउन के दौरान भी विवादों में रहे थे, जब वो प्रतिबंध लागू होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के एक विवादित नेता के साथ उत्तरकाशी के एक प्रतिबंधित स्थल पर गए थे। उनके पिता विनोद आर्य भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी बनाए गए थे। पुलकित के भाई भी भाजपा में सक्रिय हैं।