उत्तराखंड: युवती की हत्या के मामले में भाजपा नेता के बेटे समेत तीन गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में भाजपा नेता के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले के मुख्य आरोपी का नाम पुलकित आर्य है और वो हरिद्वार से भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। अन्य आरोपियों की पहचान रिसॉर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने युवती की हत्या की बात कबूल ली है।
क्या है हत्या का मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 सितम्बर को युवती तीनों आरोपियों के साथ ऋषिकेश गई थी। रास्ते में तीनों आरोपियों और युवती के बीच कहासुनी शुरू हो गई। युवती ने आरोप लगाया कि पुलकित के रिसॉर्ट में अश्लील काम होते हैं और वो इसकी जानकारी सार्वजनिक कर देगी। इससे गुस्साए तीनों आरोपियों ने उसे नहर में धक्का दे दिया, जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक युवती पुलकित के रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी।
गुमशुदगी की शिकायत को हत्या के मामले में बदला
युवती के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने इसे हत्या के मामले में बदलकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी बेटी का उत्पीड़न किया है और इसका ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।
लोगों ने किया प्रदर्शन
युवती की हत्या के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आरोपियों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी को घेरकर खड़े हैं। भीड़ ने आरोपियों के साथ धक्कामुक्की भी की। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कुछ लोगों ने ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास स्थित आरोपी के रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की है।
राज्य के सभी रिसॉर्ट की जांच के आदेश
घटना सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला अधिकारियों को राज्य में बने सारे रिसॉर्ट की जांच करने और वहां काम कर रहे कर्मचारियों की स्थिति पता करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो रिसॉर्ट बिना अनुमति के चल रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने युवती की हत्या को जघन्य अपराध करार देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
रात में रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर
मीडिया में रिपोर्ट आ रही है कि आरोपी के ऋषिकेश स्थित वनतारा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी के आदेश के बाद प्रशासन ने बीती रात यह कार्रवाई की है।
प्रभावशाली नेता का बेटा है मुख्य आरोपी
ऋषिकेश में रिसॉर्ट चलाने वाले और हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य प्रभावशाली नेता विनोद आर्य के बेटे हैं। पुलकित लॉकडाउन के दौरान भी विवादों में रहे थे, जब वो प्रतिबंध लागू होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के एक विवादित नेता के साथ उत्तरकाशी के एक प्रतिबंधित स्थल पर गए थे। उनके पिता विनोद आर्य भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी बनाए गए थे। पुलकित के भाई भी भाजपा में सक्रिय हैं।