
अंजना ओम कश्यप बोलीं- कुछ पत्रकारों ने पत्रकारिता को नुकसान पहुंचाया, झुकते-झुकते रेंगने लगे; देखें वीडियो
क्या है खबर?
गोदी मीडिया जैसे संबोधन के जरिए हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहने वाले टीवी न्यूज चैनल अपनी पत्रकारिता को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं।
ऐसे में टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह यह स्वीकार करती दिख रही हैं कि कुछ पत्रकारों की वजह से पत्रकारिता को नुकसान पहुंचा है।
ये वीडियो दिल्ली के भारतीय पत्रकारिता संस्थान (IIMC) में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
बयान
क्या बोलीं अंजना?
वीडियो में अंजना बोल रही हैं, "मैं इस बात को स्वीकारती हूं कि कुछ पत्रकारों ने पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, अपने तौर-तरीकों से। झुकते-झुकते वो रेंगते हुए नजर आए। इसके बावजूद मुझे लगता है आम लोग टेलीविजन या प्रिंट मीडिया को महत्व देते हैं। इसलिए मैं कह रही हूं, आप लोग यहां पर हैं, मौसम खराब है पेटी बांध कर रखिए, लेकिन टिके रहिए।"
बता दें, विपक्षी गठबंधन INDIA ने 14 टीवी एंकर का बहिष्कार किया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोलीं अंजना ओम कश्यप
कुछ पत्रकारों ने अपने तौर-तरीकों से पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।
— Dinesh Kumar (@DineshKumarLive) September 14, 2023
झुकते-झुकते वो रेंगते नजर आए।
-आख़िर अंजना जी ये सब किसके बारे में कह रही हैं! pic.twitter.com/cqmVCtgxCz