Page Loader
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखा विचित्र जानवर, सोशल मीडिया पर चर्चा
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखा जानवर (तस्वीर: एक्स/@0Abh1sh3k)

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखा विचित्र जानवर, सोशल मीडिया पर चर्चा

लेखन गजेंद्र
Jun 10, 2024
12:53 pm

क्या है खबर?

केंद्र में नई सरकार के गठन के लिए रविवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक विचित्र घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शपथ मंच के पीछ एक जानवर दिखा है, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे तेंदुआ तो कुछ लोग राष्ट्रपति भवन की पालतू बिल्ली बता रहे हैं। हालांकि, जानवर देखने में बिल्ली जैसी लग रही है, लेकिन इसका आकार बड़ा है।

चर्चा

बैतूल सांसद दुर्गादास के शपथ के समय दिखा जानवर

वीडियो में यह जानवर उस समय दिखा जब मध्य प्रदेश के बैतूल से भाजपा सांसद दुर्गादास उइके अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे। इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नमस्कार करने के लिए बढ़ते हैं। इस दौरान जानवर राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों के पास आराम से चलता दिख रहा है। उस समय मौके पर कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

ट्विटर पोस्ट

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखा जानवर