आंध्र प्रदेश: किशोरों ने अश्लील फिल्म देखकर किया था स्कूली बच्ची का गैंगरेप, परिवार वाले शामिल
आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक हफ्ते पहले 8 वर्षीय स्कूली बच्ची के गैंगरेप और हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। वारदात में आरोपी किशोरों के परिवारवाले भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के आरोप में जिन 3 किशोरों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने गैंगरेप से पहले अश्लील फिल्में देखी थी और उसे दोहराने के लिए छात्रा को अपने साथ ले गए थे।
मंदिर में दिया गैंगरेप को अंजाम, पत्थर बांधकर नदी में फेंका
नांदयाल के पुलिस अधीक्षक (SP) अधिराज सिंह राणा ने बताया कि तीनों आरोपी बच्ची को एक मंदिर में ले गए और वहां गैंगरेप किया। बाद में खुलासे के डर से बच्ची की हत्या कर दी। राणा ने बताया कि किशोरों ने अपने परिजनों को फोन किया। बाद में मौके पर एक आरोपी के चाचा और पिता पहुंचे। दोनों ने छात्रा के शव को बाइक में रखा और कृष्णा नदी के पास ले गए, जहां शव पत्थर से बांधकर फेंक दिया।
अभी तक नहीं बरामद हुआ है शव
पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक छात्रा का शव बरामद नहीं हुआ है। जब तक शव नहीं मिल जाता, तब तक तलाश जारी रहेगी। राणा ने बताया कि आरोपी किशोरों की उम्र कम है, लेकिन उनका साथ देने वाले 2 रिश्तेदारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शव को खोजने के लिए ड्रोन और अंडरवाटर कैमरों का भी इस्तेमाल किया है। गोताखोर और बचाव कर्मियों को भी लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया
आंध्र प्रदेश में हुई इस घटना से एक नई बहस को हवा दे दिया और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी अनिता ने बताया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नाबालिग लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा मंजूर किया है। वह जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। तीनों नाबालिग आरोपी अभी हिरासत में हैं।
क्या है पूरा मामला?
घटना जिले के पगिडयाला मंडल में मुचुमरी थाना क्षेत्र की है। यहां कक्षा 3 की छात्रा को उसी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के 12 वर्षीय 2 छात्र और कक्षा 7 में पढ़ने वाले 13 वर्षीय एक छात्र अपने साथ ले गए। उन्होंने सुनसान मंदिर में गैंगरेप किया और गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के दिन माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने खोजी कुत्तों के जरिए आरोपी किशोरों का पता लगाया था।