अमृतपाल सिंह ने भिंडरांवाले की तरह दिखने के लिए जॉर्जिया में करवाई थी सर्जरी- रिपोर्ट
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है। इसी बीच अमृतपाल को लेकर एक खुलासा हुआ है कि पिछले साल अगस्त में भारत लौटने से पहले 'वारिस पंजाब दे' संगठन प्रमुख अमृतपाल एक सर्जरी के लिए जॉर्जिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल ने जॉर्जिया में खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तरह दिखने के लिए एक कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी। इस बात का खुलासा डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के सहयोगियों ने किया है।
अमृतपाल के सहयोगियों ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल इस सर्जरी के करीब दो महीने बाद तक जॉर्जिया में रहा था। खुफिया अधिकारियों के द्वारा की गई पूछताछ में असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद उसके सहयोगियों ने इस बात का खुलासा किया है। एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और दलजीत सिंह कलसी समेत उसके आठ करीबी सहयोगी डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं और एक टीम उनसे पूछताछ करने वहां गई थी।
दुबई में खालिस्तानी आतंकवादियों से मिला था अमृतपाल- खुफिया एजेंसी
रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल अचानक भारत क्यों लौटा और उसे 'वारिस पंजाब दे' संगठन की कमान क्यों सौंपी गई। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, अमृतपाल जब दुबई में था, तब वह यहां खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे के भाई जसवंत सिंह रोडे और परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में था, जिनके जरिये संगठन कr पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से फंडिंग हुई।
अमृतपाल सिंह को कहा जाता है 'भिंडरांवाले 2.0'
18 मार्च से पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है और तभी से अमृतपाल फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। अमृतपाल खालिस्तानी भिंडरांवाले का बड़ा समर्थक है और उसे पंजाब में 'भिंडरांवाले 2.0' भी कहा जाता है। 1980 के दशक में भिंडरांवाले ने सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग उठाई थी, जिसके कारण पूरे पंजाब में कोहराम मच गया था।
भिंडरांवाले की तरह है अमृतपाल का पहनावा
29 सितंबर, 2022 को 'वारिस पंजाब दे' संगठन की पहली वर्षगांठ पर मोगा जिले के रोडे गांव में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ था, जिसमें अमृतपाल को संगठन प्रमुख नियुक्त किया गया। ये कार्यक्रम भिंडरांवाले के पैतृक गांव में हुआ था। इस दौरान अमृतपाल भिंडरांवाले की तरह नीली गोल पगड़ी पहने नजर आया था। अमृतपाल का भड़काऊ भाषण देने का तरीका और पहनावा भी भिंडरांवाले की तरह ही है, जिसके कारण वो सिख समुदाय के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
'वारिस पंजाब दे' संगठन क्या है?
इस संगठन को पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने पंजाबी हितों के संरक्षण और सामाजिक कार्यों के लिए बनाया था। सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी, 2021 को लाल किले पर हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए थे। 15 फरवरी, 2022 को उनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद अमृतपाल सिंह को संगठन का प्रमुख बनाया गया। अमृतपाल ने युवाओं को ध्यान में रखकर संगठन की वेबसाइट बनाई और लोगों को जोड़ना शुरू किया।