गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाएंगे
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की। शाह ने एक्स में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के तहत गृह मंत्रालय ने प्रदेश में 5 नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। लद्दाख में नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे।
दरवाजे-दरवाजे तक पहुंचाना चाहते हैं लाभ
शाह ने एक्स पर आगे लिखा कि नए जिलों के निर्माण से केंद्र सरकार लद्दाख की हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करेगी और लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएगी। उन्होंने लिखा कि नए जिलों के बनाए जाने से लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा होंगे, जिसके लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि लद्दाख में अभी तक केवल 2 जिले थे, जिसमें लेह और करगिल शामिल है।
काफी समय से की जा रही थी मांग
लद्दाख में नए जिलों को बनाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार के पास करीब 9 प्रस्ताव भेजे गए थे। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन जांस्कर ने भी जांस्कर जिले की मांग की थी। इन पांचों के अलावा सांकू, खालसी, तुरतुक और आर्यन घाटी को भी जिला बनाने की मांग थी। अभी लेह में 8 और करगिल में 7 तहसील हैं। नए जिले बनने के बाद इनका बंटवारा होगा। हर जिले में औसतन 2 तहसील होंगी।