राजस्थान: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, पिछले चार दिनों में तीसरी घटना
इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए मशहूर राजस्थान के कोटा में एक और छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत छात्र की पहचान बिहार के सिवान जिले के जितेश गुप्ता के रूप में हुई है। जीतेश JEE की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा था। वह 12वीं कक्षा पास कर कोटा आया था और पिछले तीन साल से कोचिंग कर रहा था।
पंखे से लटकी मिली लाश
जितेश के घर वालों ने जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद परिजनों ने जितेश के दोस्त के पास फोन कर उससे बात करवाने को कहा। जब उसका दोस्त कमरे पर पहुंचा तो देखा कि जितेश की लाश पंखे से लटक रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया। आत्महत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
पिछले चार दिनों में तीन आत्महत्याएं
कोटा में पिछले चार दिनों में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को IIT की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय दीपक दाधिच और रविवार को NEET की तैयारी कर रही दीक्षा सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जितेश की आत्महत्या के साथ इस साल कोटा में आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या 19 पहुंच गई। इनमें से अधिकतर के पीछे की वजह पढ़ाई का दवाब और परीक्षा में सफल नहीं होना बताई जा रही है।
कोटा को कहा जाने लगा है 'सुसाइड हब'
कोटा में हर साल छात्रों की आत्महत्या के मामले सामने आते हैं। साल 2013 में यहां 26, 2014 में 14, 2015 में 16, 2016 में 17, 2017 में 7 और इस साल 19 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। आत्महत्या करने की यह दर, राष्ट्रीय औसत से कहीं ज़्यादा है। इनके पीछे पढ़ाई का दवाब, घर से दूरी, रिलेशनशिप, परीक्षा में पास नहीं हो पाना आदि कारण प्रमुख है। बता दें, कोटा में हर साल लाखों छात्र कोचिंग लेने आते हैं।