
अजित डोभाल तीसरी बार संभालेंगे NSA की जिम्मेदारी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे मिश्रा
क्या है खबर?
केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने गुरुवार को 2 बड़े फैसले लिए। उन्होंने अजित डोभाल को फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की जिम्मेदारी दी है।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की समिति ने पीके मिश्रा को एक बार फिर प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया।
मिश्रा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में प्रशासनिक मामलों और नियुक्तियों को संभालेंगे, वहीं डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य मामलों और खुफिया मामलों को देखेंगे। इससे संबंधित आदेश जारी हो गया है।
तैनाती
प्रधानमंत्री के भरोसेमंद हैं डोभाल और मिश्रा
डोभाल खुफिया ब्यूरो के निदेशक पद से और मिश्रा केंद्रीय कृषि सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दोनों नरेंद्र मोदी के काफी भरोसेमंद हैं और उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले से उनके साथ जुड़े हैं।
डोभाल आतंकवादी विरोधी मामले और परमाणु से जुड़े मुद्दों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में तीसरी बार NSA का पद ग्रहण करेंगे।
डोभाल मीडिया से दूर रहते हैं। उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मध्य पूर्व में संबंधों का अनुभव है।
ट्विटर पोस्ट
नियुक्ति का पत्र जारी
अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त, प्रधानमंत्री @narendramodi के कार्यकाल के अंत तक रहेगी नियुक्ति। pic.twitter.com/WALQox8a3P
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 13, 2024