इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा, एयर इंडिया ने स्थगित की उड़ानें
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से इजरायल के तेल अवीव की उड़ानों को 8 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एयरलाइन ने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से 8 अगस्त, 2024 तक निलंबित कर दिया है।
टिकट बुक कर चुके यात्रियों को देंगे छूट
एयरलाइन ने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है।साथ ही पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार छूट दे रहे हैं। एयर इंडिया ने यात्री और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए 011-69329333/011-69329999 नंबर जारी किया है, जिस पर किसी भी समय फोन किया जा सकता है।
दिल्ली से तेल अवीव जाती है हर हफ्ते 4 उड़ान
दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की हर सप्ताह करीब 4 उड़ानें संचालित की जाती है। एयर इंडिया ने 1 अगस्त को भी उड़ान रद्द की थी। बता दें, हमास के राजनीतिक इकाई के मुखिया इस्माइल हानिया की मौत के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता दिख रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने ईरानी सेना को इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया है। यह हमला तेल अवीव के आसपास हो सकता है।