Page Loader
एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले युवक की पहचान हुई, LOC की मांग
एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी की पहचान, दिल्ली पुलिस ने LOC की मांग की (प्रतीकात्मक तस्वीरः pixabay)

एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले युवक की पहचान हुई, LOC की मांग

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में 26 नवंबर, 2022 को बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी यात्री की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मुंबई के मीरा रोड निवासी शंकर मिश्रा हैं। वह मुंबई में एक मल्टीनेशनल फर्म में कार्यरत हैं और साथ ही कैलिफोर्निया स्थित अमेरिकी मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी वेल फर्गो के इंडिया चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

पड़ताल

दिल्ली पुलिस ने कहा- जांच में सहयोग नहीं कर रहे मिश्रा

इंडिया टुडे के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ LOC जारी करने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम मुंबई स्थित उनके निवास स्थान पर गई थी, लेकिन वह फरार थे। उनको खोजा जा रहा है। बता दें, मिश्रा पर 30 दिन के हवाई प्रतिबंध के अलावा IPC सेक्शन 294, 354, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया है।