एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान आसमान में टकराने से बचे, 2 ATC अधिकारी निलंबित
क्या है खबर?
एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान शुक्रवार को आसामन में आपस में टकराने से बच गए थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों विमानों की चेतावनी प्रणाली के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (CANN) ने कार्रवाई करते हुए काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 2 एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया है।
वहीं एयर इंडिया ने घटना को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।
मामला
कैसे टला यह बड़ा हादसा?
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहा नेपाल एयरलाइंस का विमान और दिल्ली से काठमांडू आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार सुबह को एक-दूसरे के बहुत पास आ गए थे।
एयर इंडिया का विमान 19,000 फीट से नीचे उतर रहा था, जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। रडार पर दोनों विमान करीब दिखने पर नेपाल एयरलाइंस का विमान 7,000 फीट नीचे उतर गया।
जांच
जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन
CANN के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि विमानों के एक-दूसरे के पास आने पर चेतावनी प्रणाली ने दोनों विमानों के पायलटों को सतर्क किया था, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गई और एक बड़े हादसे को टालने में कामयाबी मिल पाई।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही के चलते निलंबित किए गए दोनों अधिकारी घटना के समय कंट्रोल रूम के प्रभारी थे।
हादसा
जनवरी में हुए विमान हादसे में हुई थी 72 लोगों की मौत
नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत कुल 72 लोगों की मौत हो गई थी।
यह विमान पोखरा एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने से महज 10-20 सेकंड पहले क्रैश हो गया। हादसे से पहले विमान के कॉकपिट से खतरे का कोई संकेत नहीं आया था।
दुर्घटना का शिकार हुए इस विमान में पांच भारतीयों समेत कुल 15 विदेशी नागरिक सफर कर रहे थे।
सौदा
एयर इंडिया ने किया है 470 विमान खरीदने का सौदा
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने पिछले महीने ही अमेरिका और फ्रांस की दिग्गज विमान निर्माता कंपनियों बोइंग और एयरबस से कुल 470 विमान खरीदने का ऐतिहासिक सौदा किया है।
बता दें कि एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 विमान और बोइंग के साथ 220 विमान खरीदने का समझौता दिया है, जिससे यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एकल किश्त वाला विमानन सौदा बन गया है।