Page Loader
राजकोट एयरपोर्ट की छत का हिस्सा गिरा, एक साल पहले प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
भारी बारिश के बाद राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई है

राजकोट एयरपोर्ट की छत का हिस्सा गिरा, एक साल पहले प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण

लेखन आबिद खान
Jun 29, 2024
01:29 pm

क्या है खबर?

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा गिरने के बाद अब गुजरात के राजकोट से भी ऐसी ही खबर है। तेज बारिश के बाद यहां के एयरपोर्ट की कैनोपी (छतरी) भी गिर गई। हालांकि, ये कैनोपी यात्रियों को छोड़ने और ले जाने की खाली जगह पर गिरी, जिस वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि पिछले साल ही इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ था।

उद्घाटन

पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई, 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। 2,500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस एयरपोर्ट का विस्तार 1,400 करोड़ से ज्यादा की लागत से हुआ था। एयरपोर्ट की इमारत को हर घंटे 1,800 यात्रियों के संचालन के हिसाब से बनाया गया था। उद्घाटन के वक्त तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी मौजूद थे।

हादसे

3 दिन में 3 एयरपोर्ट पर हुए हादसे

27 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा कार पर गिर गया था। 3 महीने पहले ही प्रधानमंत्री ने इस एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। 28 जून को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा गिर गया था। इसमें एक टैक्सी चालक की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हुए थे। आज यानी 29 जून को राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई है।