दिल्ली हवाई अड्डे पर टर्मिनल-1 की छत गिरने से 1 की मौत, कई उड़ानें रद्द
क्या है खबर?
दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
हादसा सुबह 5:30 बजे हवाई अड्डे के पुराने प्रस्थान प्रांगण में हुआ। छत का हिस्सा गिरने से कुछ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और एक कार में बैठा व्यक्ति दब गया।
हादसे के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। टर्मिनल-1 से कई उड़ानों को निलंबित किया गया है।
हादसा
हादसे में 6 से अधिक लोग घायल
दिल्ली हवाई अड्डे पर 3 टर्मिनल हैं, जिसमें टर्मिनल-1, 2 और टर्मिनल-3 शामिल है। टर्मिनल-1 से कुछ घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं।
घटना के बाद सामने आए वीडियो में जो दृश्य दिख रहा है, वह काफी भयावह है।
हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे के बाद एक्स पर लिखा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का वीडियो
क्या हाल हो चुका है देश का?
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) June 28, 2024
कभी पेपर लीक, कभी अयोध्या में राम मंदिर लीक, कभी रेल दुर्घटना , कल जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, और आज दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की ..
ये कैसा विकास है, जो विनाश बनकर उभर रहा है। pic.twitter.com/sQ36Dn2y01
सेवा
हवाई अड्डे की मेट्रो सेवा प्रभावित और चेक-इन काउंटर बंद
दिल्ली हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को निलंबित करने के बाद चेक-इन प्वाइंट को भी सुरक्षा उपाय के कारण बंद किया गया है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट की टर्मिनल-1 से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।
दूसरी तरफ दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 तक शटल सेवा भी निलंबित की गई है।
विरोध
विपक्ष ने अधूरे उद्घाटन का आरोप लगाया
हादसे पर विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अधूरे निर्माण कार्य का उद्घाटन करने का आरोप लगाते हुए केंद्र को घेरा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 10 साल में भ्रष्टाचार और लापरवाही से घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ। प्रियंका गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने मार्च में इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था।
तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर उब्दुल्ला ने हादसे को अधूरे टर्मिनल का जल्दबाजी में उद्घाटन करने का नतीजा बताया।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने दौरा किया
Inspecting the T1 Terminal and reviewing with the officials.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 28, 2024
All required rescue operations are being conducted at the terminal pic.twitter.com/6ck4ce39RY
बारिश
दिल्ली में कितनी हुई बारिश?
इंडिया टुडे के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश जून में दिल्ली में अब तक हुई बारिश से सबसे अधिक है।
वहीं शुक्रवार को सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच सिर्फ 3 घंटों में दिल्ली में 150 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने जलभराव के कारण लोगों को वैकल्पिक मार्ग चुनने को कहा है।
हादसा
एक दिन पहले गिरी थी जबलपुर हवाई अड्डे की छत
दिल्ली में हुए हादसे से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में नवनिर्मित डुमना हवाई अड्डा की छत भी बारिश में धराशायी हो गई थी।
हवाई अड्डे के टर्मिनस भवन के सामने छत पर बारिश का पानी भरा, तो उसका एक हिस्सा गिर पड़ा। इस दौरान छत के नीचे खड़ी एक अधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
अधिकारी और चालक दोनों हादसे से थोड़ी देर पहले उतरे थे। यहां 450 करोड़ रुपये में काम हुआ था।